भिलाई/ कैंप क्षेत्र में डायरिया से 2 लोगों की मौत के बाद गुरुवार को गुस्साए लोगों ने पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गंदे पानी का प्याऊ घर खोला। महापौर को भी पानी के जार में वही दूषित जल भेंट किया गया, जो निगम क्षेत्र की आम जनता पी रही है।
मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जिलाधीश एवं आयुक्त को ज्ञापन देकर ये मांग की है कि लंबे समय से पानी टंकियों की सफाई नहीं की गई है। उन्होंने कलेक्टर व आयुक्त से जिम्मेदार अधिकारियों व एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पांडेय पहुंचे अस्पताल, सेहत की ली जानकारी
श्रीराम जन्मोत्सव समिति, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पांडे गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला एवं बैकुंठधाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डायरिया से ग्रसित मरीजों से मिले। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत कर मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने मरीजों के परिजनों से बातचीत की एवं सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कुश डहरिया एवं एम माधवी के निवास पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान अरविंद वर्मा, लक्ष्मी साहू, भोला साहू, मदन सेन, जावेद आदि मौजूद रहे।
