बालोद के गुंडरदेही और मंडला एमपी में पकड़े गए | भिलाई
सुपेला पुलिस ने बुधवार देर रात चिटफंड कंपनी निर्मल छाया रियल स्टेट एंड लिमिटेड के दो डायरेक्टर्स को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इनमें डायरेक्टर प्रकाश चंद निषाद को गुंडरदेही से और प्रकाशचंद्र कुर्वेती को मंडला एमपी से गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। कंपनी में शामिल पहार सिंह पट्टावी और डोमन लाल निषाद करार हैं। पुलिस ने बुधवार को जिला शासन के प्रतिवेदन पर नेहरुनगर की चटफंड कंपनी के डायरेक्टर समेत 4 गों के खिलाफ धारा 420 और छग
आरोपियों को जेल भेजा गया।
निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम, 2000 की धारा 10 के तहत केस दर्ज किया है। कंपनी ने नेहरुनगर में ऑफिस खोलकर 38 निवेशकों से दो से तीन गुना राशि लौटाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए निवेश करवा लिया था। इसके बाद दफ्तर बंद करके फरार हो गए थे पुलिस के मुताबिक फरार आरोपिय की तलाश की जा रही है।
