भट्ठी थाना पुलिस ने वैन का कांच तोड़कर 55 हजार रुपए कीमत के कपड़े चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में आरोपी सेक्टर 4 निवासी दीपक जगत समेत तीन नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों ने 19 नवंबर को सेक्टर 4 निवासी भुवन वैष्णव के घर के आंगन में खड़ी गाड़ी का कांच तोड़कर कपड़े चोरी करके ले गए थे। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने बताया कि वह बोरिया गेट में कपड़े का व्यवसाय करता है। 17 नंवबर को वह गाड़ी घर में खड़ी करके अपने ससुराल बेमेतरा चला गया था। बुधवार को लौटा तो चोरी की का पता चला। पुलिस ने मुखबिर के आधार पर सेक्टर 4 इलाके से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
