रायपुर, । निलामी में दो नग डम्फर वाहन दिलाने का झांसा देकर 21 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सतपता जिला सूरजपुर निवासी संतोष कुमार जायसवाल 52 वर्ष ने तेलीबांधा थाना में शिकायत किया कि एरिना होटल के सामने आरोपी ख्यालीराम पवैया ने प्रार्थी को निलामी में 2 नग डम्फर वाहन दिलाने का झांसा देकर 25 मई से 30 सितंबर 2022 के मध्य 21 लाख 50 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
