सांसद दीपक बैज की पहल पर रीना करबागिया को नर्सिंग कोर्स कराने की जिम्मेदारी उठाई छग सरकार ने जगदलपुर। कांकेर के भैंसा कन्हार की आदिवासी बेटी रीना करबागिया की उम्मीदों को आखिरकार पर लग ही गए। आर्थिक तंगी की वजह से रीना के नर्सिंग करने का सपना लगभग टूट चुका था। रीना अपने सपने को साकार करने के लिए छटपटा रही थी। वह नर्स बनकर मरीजों की सेवा करने का इरादा पाले बैठी थी। उसके इरादे को कुचलने पर माता – पिता की गरीबी आमादा थी। वह चाहकर भी कुछ कर नहीं पा रही थी। वह अपनी किस्मत और माता – पिता की बेबसी पर आंसू बहाती रहती थी। तभी बस्तर के सांसद दीपक बैज उसके लिए देवदूत बनकर सामने आ गए और श्री बैज की पहल पर राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रीना के साकार करने का बीड़ा उठा लिया।
भानुप्रतापपुर विधनसभा सीट के उप चुनाव में प्रचार करने पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज को रीना ने नम आंखों से अपनी व्यथा सुनाई। रीना ने श्री बैज को बताया वह नर्सिंग का कोर्स करना चाहती है, लेकिन उसके परिवार में इतना सामर्थ्य नहीं है कि नर्सिंग कोर्स का खर्चा उठा सके। रीना की दास्तां सुनकर सांसद दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के रहते किसी भी गरीब बच्चे की पढ़ाई आर्थिक तंगी की वजह से नहीं रुक सकती। भरी सभा में सांसद दीपक बैज ने कहा कि इस बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारी सरकार उठाएगी। श्री बैज के इस ऐलान का उपस्थित ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया। शनिवार को जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभा को संबोधित करने कोरर पहुंचे, तब सांसद दीपक बैज ने आदिवासी बिटिया रीना के अरमान और व्यथा को मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने तत्काल रीना बच्ची के चार साल के नर्सिंग कोर्स हेतु एक लाख बीस हजार रुपए की स्वीकृति देने की अनुशंसा की।
दुखियों की मदद करते हैं बैज
सांसद दीपक बैज दीन – दुखियों की सेवा और मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनकी यही कोशिश रहती है कि कोई भी व्यक्ति त्रासदी में न जीये, इसके लिए वे भरसक प्रयास भी करते हैं।भानुप्रतापपुर के उप चुनाव में व्यस्तता के बाद भी बस्तर सांसद दीपक बैज ने गरीब बच्ची की मदद के लिए हमेशा की तरह तत्परता और मानवता दिखाई। उन्होंने करीब आधे घंटे का समय रीना करबागिया और उसके परिजनों के साथ व्यतीत किया, उनकी बातें ध्यान से सुनते और उनकी समस्या के समाधान का रास्ता ढूंढ़ते रहे। उन्हें ख्याल आया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही रीना करबागिया का संकट दूर कर उसके अरमान पूरा कर सकते हैं। फिर उन्होंने पूरे विश्वास के साथ करबागिया परिवार को भरोसा दिलाया कि अब चिंता की कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री ने सांसद के भरोसे को बरकरार रखा। सांसद दीपक बैज ने रीना के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।
