दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा दुर्ग द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में तीसरे दिवस में कैडेटों को प्रतिदिन की भांति योग एवं पीटी कराया गया उसके बाद अनुशासन की मूल सिखलाई ड्रिल की कार्यवाही हुई। कैंप में आए हुए कैडेटों को उनके आने वाले एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षाओं से संबंधित विषयों की जानकारी एवं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने की कला का भी ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।सैन्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए हवलदार नकुल एवं दीपक द्वारा युद्ध के समय सैनिकों द्वारा उपयोग मे लाई जाने वाली विभिन्न स्थितियों की जानकारी भी दी गई । सीटीओ मधुरानी मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय एकता पर कैडेटों से जानकारी सझा की गई।कैंप गतिविधियों में कैडेटों को खेल एवं उनके महत्व बतलाने हेतु प्रतिदिन नए नए खेलों को खेलने हेतु उन्हे प्रोत्साहित किया जा रहा है।कैंप का संचालन कैम्प कमांडेंट कर्नल तुषार उपासनी के कुशल निर्देशन में किया जा रहा है।
