पूर्वी ब्लॉक से प्रारंभ हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
दुर्ग । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पाली के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर पश्चिम से प्रारंभ हुई इस यात्रा में विधायक अरुण वोरा दुर्ग विधानसभा पर्यवेक्षक बदरुद्दीन कुरैशी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद इस रैली में प्रमुख रूप से शामिल हुए। अपने उद्बोधन में अरुण वोरा ने कहा कि विगत वर्ष7 सितंबर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहुंच गई है । राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा ने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी महंगाई नफरत विभाजन की राजनीति और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के अति केंद्रीकरण के खिलाफ जन जागरण का काम किया।
अरुण वोरा ने कहा, साथ चलें और साथ लड़े ,हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान छत्तीसगढ़ के हर नागरिक की यात्रा है इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए यह जरूरी है कि समाज के सभी वर्गों के लोग साथ आएं। आज बढ़ती महंगाई से पूरा देश में हाहाकार है जरूरी वस्तुओं की कीमत आसमान छू रहे हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले 8 वर्षों में आश्चर्यजनक ढंग से बड़ी है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस बढ़ती हुई महंगाई पर खामोश , यह यात्रा अधिकारों की यात्रा छत्तीसगढ़ में आप सभी नागरिकों को दिख रहा होगा कि आरक्षण पर भारतीय जनता पार्टी किस किस्म की राजनीति कर रही है यह है कि विधानसभा में पारित आरक्षण के विधायक को राज्यपाल पर दबाव डालकर हस्ताक्षर करना क्या रोका जा रहा है। जबकि विधायक के समर्थन में भाजपा भी थी। इस यात्रा में एक ढाई साल का बालक विधायक अरुण गोरख का हाथ पकड़ कर उसे यात्रा में सम्मिलित हुआ ,इस यात्रा में अजय मिश्रा अनूप वर्मा कन्या ढीमर राजकुमार नारायानी मोहित वालदे बृजलाल पटेल कल्याण ठाकुर शिवाकांत तिवारी राजेश ताम्रकार सनी साहू मोहन सिन्हा यात्रा प्रभारी सुशील भारद्वाज विमल यादव दीपेश देवांगन शिव वैष्णव दीपक जैन चंद्रमोहन गभने अनूप पाटिल अनिल सोनी रविंद्र देवांगन सतीश देवांगन देव सिन्हा एन विश्वनाथ अमन कृष्णा देवांगन शबाना निशा रानी मीना पॉल वंदना चौहान रीना दुबे निखत खान निखिल खिचरिया निर्मला साहू नंदू ध्रुव त्रिशरण डोंगरे विश्वनाथ हरीश पटेल झंकार सिंह चंदेल अशोक मेहरा जगमोहन ढीमर लाला चौहान सीताराम यादव नंदू ध्रुव और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
