रायपुर, उरला पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राह चलते लोगों को डरा-धमका कर मोबाईल, पर्स आदि लूट लेते थे।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले शीतला तालाब बीरगांव निवासी रूपेश कुमार कंवर, सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था इसी दौरान ईतवारी बाजार के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट कर जेब में रखे मोबाईल को लूट लिया था इस दौरान बीच बचाव करने पहुंंचे रूपेश के सालो छोटू पैकरा के साथ भी मारपीट कर फरार हो गये, थे। जिसकी शिकायत उरला थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी नितेश टण्डन पिता हरिशचन्द्र उम्र 18 साल साकिन भाटापारा काली मंदिर के पास थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार हॉल सत्य नगर बीरगांव एवं मुकेश मधुकर उर्फ फत्ते पिता रामसेवा उम्र 24 साल पता इन्द्रा नगर शुक्रवारी बाजार शिव सांई मंदिर के सामने बीरगांव को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।
