durg/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वय में में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्वी ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष राजकुमार पाली के नेतृत्व में आज 13 वे दिन हाथ से हाथ जोड़ यात्रा वार्ड क्रमांक 12 मोहन नगर गजानन मंदिर से प्रारंभ हुई इस कार्यक्रम में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष अरुण वोरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल सभापति राजेश यादव एवं मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद की अगुवाई में प्रारंभ हुई जैसे ही यात्रा वार्ड प्रवेश की लोगों ने करतल ध्वनि से इस यात्रा का स्वागत किया एवं विधायक अरुण वोरा को अपनी परेशानियों से अवगत कराया वहीं उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की वर्तमान गवलीपारा से चंडी मंदिर से नया पारा तक डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है वार्ड क्रमांक 23 दीपक नगर में भी मालवीय नगर चौक से रेलवे स्टेशन तक डामरीकरण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आप सभी नागरिकों को दिख रहा होगा कि विगत 4 वर्षों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से वन पहाड़ी तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीण जनजातीय समूह तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान करना है मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना राज्य में शहरी क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में लोगों तक स्वास्थ्य विधान पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निशुल्क परामर्श इलाज दवाइयां एवं लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है राज्य के 40000 से अधिक शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिसके माध्यम से 3200000 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है एवं 26 लाख से अधिक मरीजों को निशुल्क वितरित की गई राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए जनवरी 2020 से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना प्रारंभ की गई
श्री धन्वंतरी जयंती मेडिकल स्टोर के माध्यम से राज्य के सभी नगरीय निकायों में धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के तहत जेनेरिक दवाइयां की दुकान का संचालन किया जा रहा है या दुकानों के माध्यम से अब तक 101 करोड़ रुपए मूल्य की दवाओं का विक्रय किया जा चुका है मिनीमाता अमृतधारा नल जल योजना के माध्यम से बीपीएल परिवारों को निशुल्क को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की दिशा या योजना पाई गई है इस योजना के अंतर्गत 73584 बीपीएल परिवारों को घरेलू कनेक्शन प्रदान किया गया है मुख्यमंत्री मिशन योजना के माध्यम से अब तक 38000 से अधिक शासकीय दस्तावेज लोगों को मितान द्वारा घर पहुंचाए कर उपलब्ध कराए गए हैं
इस यात्रा में गया पटेल राजेश यादव संजय कोहले अजय मिश्रा रतना नारामदेव अलताफ अहमद राजकुमार पाली कल्याण ठाकुर महीप भुवाल सुशील भारद्वाज विमल यादव राजेश ताम्रकार जितेंद्र तिवारी अशोक मेहरा लाला चौहान कृष्णा देवांगन विकास यादव पीएस डोंगरे लीना दुबे निकहत खान मीना पॉल भूमिका देशमुख अनूप वर्मा बेनू साहू बृजलाल पटेल शिवा कांत तिवारी सीता टंडन मोहित वॉलदे मोहनलाल सिन्हा विजेंद्र भारद्वाज अनिल सोनी ,दीपक जैन, चंद्रमोहन गभने, सन्नी साहू,राजकुमार वर्मा संजय यादव हरीश पटेल झनकार सिंह, केशव सिन्हा एनी पीटर सुनील कोहले, देव डोंगरे मनीष सुनील निखिल खच्चरिया दुर्गेश ठाकुर,टेकराम यादव ,विजय यादव तेरु यादव राजेन्द्र निषाद,डॉक्टर,देव सिन्हा स्वाति दुबे एवं अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे
