फिल्ममेकर सतीश कौशिक के निधन से हर कोई हैरान है. आज यानी 9 मार्च को ही एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले सतीश कौशिश को आखिर बार देखने सेलेब्स उनके घर पहुंचे हैं.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक का आज निधन हो गया है. सतीश कौशिक के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर छाई हुई है.

सतीश कौशिक के निधन के मौके पर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार राज बब्बर अपने परिवार के साथ उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं.

राज बब्बर की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें वह सतीश कौशिक के घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं.

राज बब्बर की इन फोटो से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अपने दोस्त सतीश कौशिक के निधन से उनका दिल टूट गया है.

राज बब्बर के अलावा टीवी के मशहूर शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट रहे अनूप सोनी भी सतीश कौशिक के घर पहुंचे हैं.

इस दौरान सतीश कौशिक के घर के बाहर की अनूप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

मालूम हो कि निधन के बाद अब सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर दिल्ली से मुंबई ले जाया जाएगा.
