निफ्टी-50 इंडेक्स 175 अंक गिरकर 17,500 से नीचे 17412 अंक पर ठहरा। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 671 अंक या 1.12% गिरकर 59,135 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब बाजार दबाव में है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। कारोबार के अंत में निफ्टी-50 इंडेक्स 175 अंक गिरकर 17,500 से नीचे 17412 अंक पर ठहरा। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 671 अंक या 1.12% गिरकर 59,135 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब बाजार दबाव में है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 541.81 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,806 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह निफ्टी भी 165 अंक यानी 0.93 प्रतिशत टूटकर 17,589.60 अंक पर रुका। तेज गिरावट के चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल 1.36 लाख करोड़ रुपये घटकर 262.94 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले बृहस्पतिवार को मार्केट कैपिटल 2,64.30 लाख करोड़ रुपये था। शेयर बाजार में इतनी बड़ी बिकवाली की वजह क्या है, आइए इसको जान लेते हैं।
SVB प्रभाव: अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) वित्तीय संकट में घिरा है। SVB फाइनेंशियल ग्रुप के शेयर 60% तक गिर गए और $80 बिलियन से अधिक के बाजार पूंजीकरण का सफाया हो गया। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के बाजार पर दिखा है। SVB फाइनेंशियल ग्रुप संकट की वजह से भारत के बैंकिंग स्टॉक घुटनों पर आ गए। पीएसयू और प्राइवेट बैंकों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
