छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के ऐलान के बाद शराबबंदी पर अध्ययन करने के लिए प्रतिनिधिमंडल आज बिहार पहुंचा। कमेटी के सदस्यों ने बिहार के CM नीतीश कुमार से मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शराबबंदी ऐलान के बाद प्रतिनिधिमंडल आज बिहार पंहुचा। प्रतिनिधियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज मुलाकात की। कमेटी के लोगों ने आबकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही साथ बिहार में 2016 से लागू शराब बंदी के आर्थिक और सामाजिक असर पर भी बातचीत की। टीम इस पर अध्ययन भी करेगी।
प्रतिनिधियों की एक टीम इससे पहले दिल्ली और गुजरात भी गई हुई है। भूपेश बघेल ने बजट सत्र में पूर्ण शराबबंदी का ऐलान किया। जिसके बाद इसपर अध्ययन के लिए और अन्य राज्यों में इसे लागू करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है।
बता दें, शराबबंदी के इस निर्णय और अन्य राज्यों में अध्ययन करने वाले प्रतिनिधिमंडल में नाम मांगे जाने के बावजूद भाजपा ने किसी का नाम नहीं दिया है। सूबे के आबकारी मंत्री ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में सभी हिस्सों में शराबबंदी लागू कि जाएगी लेकिन बस्तर में इस पर पंचायत बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।
बीते दिनों विधानसभा के बजट सत्र में भूपेश बघेल ने कहा था कि देश के कई राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में लागू करने में कोई कठिनाई नहीं है। इसके लिए एक कमेटी भी बना दी गई है।
