दावा-आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 20 मार्च तक
राजनांदगांव / जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित, कुण्डकल, कमानसुर, गोटाटोला, पंडरापानी, भोजटोला एवं हाटबंजारी में समिति प्रबंधक भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों की वरीयता एवं अपात्र सूची जारी की गई है। इसके संबंध में दावा-आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 शाम 3 बजे तक प्रबंध संचालक, जिला यूनियन कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। वरीयता एवं अपात्र सूची को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित नवा रायपुर की वेबसाईट जिला राजनांदगांव एवं कलेक्टर कार्यालय मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, कार्यालय उप पंजीयक राजनांदगांव, कार्यालय जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित राजनांदगांव, संबंधित समिति कार्यालय, कार्यालय ग्राम पंचायत, कार्यालय संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी, समिति क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
