दुर्ग/नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा की अध्यक्षता में आज अपने एमआइसी कक्ष में विभागीय समिति की बैठक में राजेन्द्र पार्क के उचित रख-रखाव हेतु पार्क को ठेके पर दिये जाने के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा किया गया । वर्तमान समय में ऐसी इच्छुक संस्थायें जो इस प्रकार के जैसे गार्डनों का रख-रखाव, मनोरंजन, खेलकुद एवं शासन व निगम के कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने का काम करती है, उनके माध्यम से इस प्रकार की कार्य कराये जाने अग्रिम कार्यवाही हेतु अनुशंसा की गई है।राजेन्द्र पार्क में हाईब्रीड लेजर सो संगीत मय फौव्वारा लगाये जाने प्रस्ताव पर चर्चा किया गया। निगम क्षेत्र के खाली जगह में अर्बन फॉरेस्ट लगाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा निगम क्षेत्र में स्थित खाली जगहों में वृक्षारोपण कर अर्बन फॉरेस्ट बनाये जाने की सहमति ली गई । साथ ही गार्डनों की संख्या के हिसाब से चौकीदार, माली एवं मजदूर रखे जाने एवम उद्यानिकी विभाग में जो माली कार्यरत थे, उनमें से बहुत से कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है एवं बहुत से कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है उक्त संबंध में भी चर्चा हुई। गार्डन रख-रखाव हेतु 02 माली, 06 चौकीदार एवं 20 मजदूर प्लेसमेंट पर रखे जाने की अनुशंसा की गई है!इस दौरान श्रीमती उषा ठाकुर,श्रीमती निर्मला साहू,श्रीमती मीना सिंह,सुश्री श्रद्धा सोनी,श्रीमती हेमा शर्मा,श्रीमती कविता ताण्डी,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह आदि मौजूद रहें
