मच्छरों से होने वाली बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम द्वारा हर संभव किया जा रहा है प्रयास:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने डेंगू, मलेरिया, पीलिया जैसे बीमारियों से बचाव के लिए निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम को गंभीरता से कार्य करने निर्देश दिए है। इस कड़ी में वार्ड नंबर 8 तकिया पारा और वार्ड नंबर 39 बैजनाथ पारा मे आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। वार्डो में चल रहे सफाई अभियान के दौरान सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्डो का फीडबैक लेते हुए मौके पर निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए, निरीकण के मौके पर पार्षद व एनआईसी सदस्य अब्दुल गनी मौजूद रहें।सफाई अभियान के साथ साथ निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया,इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल की सफाई खाली प्लॉट की सफाई कराई गई।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश वार्ड के नालियों की तले से सफाई एवं नाला-नाली के पास झाडियों की कटाई,सफाई उपरांत परिवहन कचरे का झिल्ली, पन्नी बिनने का कार्य तालाब के चारो तरफ सफाई, झाडी कटाई एवं मच्छर उन्मूलन हेतु दवाई छिडकाव कार्य और मुक्कड़ की सफाई,सी एण्ड डी मलबे की सफाई बैनर पोस्टर हटाने का कार्य इसके साथ ही दिवारों पर चस्पा विज्ञापनो को हटाने का कार्य और गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से डेंगू मच्छरों के लार्वा को नष्ट करना आवश्यक है ताकि यह मच्छर के रूप में तब्दील न हो पाए इसलिए जलजमाव वाले स्थानों में मलेरिया ऑयल व मोबी ऑयल का उपयोग किया जा रहा है। कूलर, टायर, गमला एवं अन्य अनुपयोगी पात्रों में टेमीफास का उपयोग लार्वा को नष्ट करता है। जागरूकता अपनाते हुए सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग, आसपास साफ-सफाई, पात्रों में एवं समीपस्थ स्थलों में जलजमाव न होने देना, आवश्यकता अनुसार टेमीफास् का उपयोग मच्छर उन्मूलन में मददगार साबित होगा। वार्डो में सफाई अभियान के दौरान टीम लार्वा की जांच भी की जा रही है।
निगम व जिला हेल्थ की टीम मच्छर उन्मूलन के लिए मिलकर अभियान चला रही है। मच्छरों के उन्मूलन तथा लार्वा की समाप्ति के लिए अभियान तेज किया गया है। सफाई अभियान दौरान टेमीफास् का छिड़काव, जन जागरूकता के लिए पंपलेट का वितरण, कूलर, गमला, टायर एवं अन्य पात्रों की जांच, फागिंग, घरों के आसपास के क्षेत्र की नाली की सफाई, ब्लीचिंग एवं चूने का छिड़काव, जलजमाव वाले स्थानों में मलेरिया आयल का छिड़काव, मच्छरों का खात्मा करने के लिए मेलाथियान का छिड़काव, मच्छर के लार्वा को समाप्त करने के लिए टेमीफास का उपयोग, डेंगू, पीलिया एवं मलेरिया से पीड़ित की जानकारी आदि गतिविधियों को सर्वे के दौरान विशेष अभियान चलाकर अंजाम दिया जा रहा है। मच्छरों से होने वाली बीमारियों के रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
सुबह- शाम निगम स्वास्थ्य का अमला गली-मोहल्लों में हैण्ड मशीन व व्हीकल माउंटेन से फॉगिंग कार्य कर रहे हैं, कुआं, नलकूप, बोरिंग के समीप एवं अन्य पानी जमाव वाले स्थानों की सफाई कराकर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे है, तथा अधिक पानी जमा वाले स्थानों पर मलेरिया ऑयल व मोबी ऑयल का उपयोग कर रहे हैं। एडल्ट मच्छरों को समाप्त करने के लिए मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है। निगम स्वस्थ्य की टीम घरों में जाकर जागरूकता हेतु पाम्प्लेटस वितरण के साथ ही सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है।इस मौके पर स्वस्थ्य अधिकारी जावेद अली,शेखर वर्मा,सुरेश भारती, राजू सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहें।
