मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
लोहंडीगुड़ा। बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने 20 मार्च को लोहंडीगुड़ा के अनेक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम की तैयारियां देखीं।
सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र ककनार एवं निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र चंदेला का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य सुपरवाइजरों की बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अपने प्रवास के दौरान सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी ने ग्राम चंदेला में मलेरियामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान लोहंडीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ, सभी डॉक्टर्स, अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, चिकित्सक उपस्थित थे।
