रायगढ़, उद्योगों को फ्लाई ऐश का निराकरण करने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा है तो कहीं भी डंपिंग कर रहे हैं।पर्यावरण विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि ऐसे ही एक मामले में गुरुवार को आरआर एनर्जी को साढ़े नौ लाख की पेनाल्टी लगाई गई है। पावर प्लांटों ने कभी भी फ्लाई एश के निराकरण का ठोस उपाय नहीं तलाशा। खाली जमीनों पर अवैध डंपिंग करने काम ही किया जा रहा है। बिना अनुमति के किसी भी जमीन पर ऐश नहीं डाला जा सकता। इसलिए कंपनियां चुपचाप किसी भूमि स्वामी से बात करके उसके जमीन पर एश गिरा रहे हैं।
आरआर एनर्जी गढ़उमरिया का एक मामला पकड़ में आया है। कंपनी ने एक ट्र्रांसपोर्टर और अपने कर्मचारी के माध्यम से हाइवे किनारे एक खाली जमीन पर ऐश डाला। गाड़ी समेत मौके पर ही पर्यावरण अधिकारी ने इसे पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी आरआर एनर्जी से निकली है। वहां सैकड़ों टन फ्लाई एश डंप किया जा चुका था। ऐसी स्थिति में पर्यावरण विभाग ने कंपनी पर साढ़े नौ लाख का जुर्माना लगाया है। राशि जल्द से जल्द जमा करने का आदेश दिया गया है। मौके पर कंपनी प्रतिनिधि को भी बुलाया गया था। लो लाइंग एरिया के नाम पर किसी भी जगह में एश डालने का काम चल रहा है।
