नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इस बार नक्सलियों ने सड़क पर बैनर पोस्टर लगाकर 5 लोगों का नामजद करते हुए जनता दरबार में हाजिर होकर माफी मांगने की चेतावनी दी है।
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इस बार नक्सलियों ने सड़क पर बैनर पोस्टर लगाकर 5 लोगों का नामजद करते हुए जनता दरबार में हाजिर होकर माफी मांगने की चेतावनी दी है। इसके बावजूद माफी नही मांगने पर भाजपा नेता सागर साहू जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस बैनर पोस्टर मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही एसपी पुष्कर शर्मा ने बैनर मिलने की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से खोड़गांव जाने वाले माइंस परिवहन मार्ग पर गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमे नक्सलियों सीसी सड़क पर बैनर चस्पा किया है। नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए बैनर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।
जिसमें लिखा है कि रावघाट माइंस के समर्थन में जल जंगल जमीन को बेचने में सहयोग करने वालो को मौत की सजा मिलेगी, चाटुकारिता दलाली करना छोड़ दें जनता से माफी मांगे। इस बैनर में कांग्रेसी नेता बिसेल नाग, अमित भद्र, लहर सिंह,कोडेनार सरपंच एवं पटेल के नाम अंकित हैं. पर्चे के माध्यम से इन लोगों को जनता को हाजिर होकर माफी मांगने का फरमान जारी किया गया है। वहीं, गलती नहीं मानने पर भाजपा नेता सागर साहू जैसी मौत की सजा देने की धमकी नक्सली संगठन ने दी है। इस पोस्टर की जिम्मेवारी भाकपा-माओवादी संगठन ने ली है। इस तरह के बैनर पोस्टर मिलने के कारण कॉंग्रेस के नेताओ में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस नेताओ की संपर्क में है
पुष्कर शर्मा, एसपी नारायणपुर ने बताया कि माइंस रोड पर नक्सली परिचय मिलने के बाद पहले बैनर की वेरीफाई किया जाएगा, असल में यहां बैनर नक्सलियों ने लगाया है या कोई उपद्रवी बैनर लगाया हैं, पर जितने लोगों का नाम उस बैनर पर मिला है उन सभी से पुलिस लगातार मेल जोल कर रही है और डरने की कोई बात नहीं है सबको सुरक्षा दी जा रही है।
