देश की संसद में आज तीसरे हफ्ते भी गतिरोध के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल सरकार के प्रति और ज्यादा हमलावर हो गए हैं. तो वहीं बीजेपी ने भी अपना कोई भी कदम पीछे करने से इंकार कर दिया है.
बीजेपी लगातार राहुल की माफी की मांग पर अड़ी हुई है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि राहुल गांधी और अडानी को मुद्दे को लेकर संसद में आज भी हंगामा होगा.
कई विपक्षी दल सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग को लेकर भी सरकार पर हमलावर रहने वाले हैं. बीते कई दिनों में विपक्षी पार्टियों के सांसद संसद भवन से ईडी दफ्तर तक मार्च निकालने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए उनको विजय चौक पर ही रोक दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को विपक्ष की आवाज का गला घोटने का जिम्मेदार बताते हुए कहा, अन्याय और अभिव्यक्ति के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा.
राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से ही विपक्षी दल सरकार के खिलाफ हैं. कल रविवार (26 मार्च) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद सरकार के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ सत्याग्रह करके सरकार का विरोध किया गया.
सोमवार (27 मार्च) को कांग्रेस ने समान विचार धारा वाले विपक्षी दलों से सरकार के विरोध में काले कपड़े पहनकर आने का अनुरोध किया है. वहीं कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को काले कपड़े पहनकर ही संसद आने का आदेश जारी किया है.
संसद में होने वाले ऐसे गतिरोध को देखते हुए बीजेपी ने भी अपने कदम पीछे खींचने से इंकार कर दिया है, और अपने सांसदों को व्हिप जारी करके बाकी के दो दिन संसद में ही मौजूद रहने का आदेश दिया है.
