कांकेर, जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र अंर्तगत नगर पंचायत के नयाबाजार चौक में रामनवमी के लिए लगाए गए भगवा झण्डे को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया। भगवा झण्डे को फाड़ने को लेकर बाजार में मौजूद भीड़ भड़क गई आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के सुकमा में भी इसी तरह रामनवमी के दौरान साज-सज्जा कर रहे हिंदू धर्मावलंबियों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हिंदू धर्मावलंबियों की पिटाई कर दी थी, इससे नाराज लोगों ने सुकमा बंद कर इसका विरोध दर्ज करवा था। भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर सुकमा प्रशासन से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।
