सोनभद्र के खाड़पाथर इलाके में मुर्धवा- हाथीनाला मार्ग पर तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलट गयी। कार सवार यूपी के बलरामपुर निवासी के युवक की मौत हो गयी। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क किनारे खाई में पलटी स्विफ्ट कार
जानकारी के अनुसार कार सवार चारों युवक अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) में काम करते हैं। कुछ दिन पूर्व अपने घर में आयोजित शादी कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज बाजार गये हुए थे। विवाह सम्पन्न होने के बाद कार से चारो युवक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर वापस लौट रहे थे कि रविवार की सुबह पिपरी थाना क्षेत्र के खाड़पाथर के समीप मुर्धवा-हाथीनाला मार्ग पर कार चला रहे युवक को झपकी लग जाने के कारण तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गयी।

कार चला रहे युवक को झपकी लगने से हुआ हादसा
हादसे में कार चालक 30 वर्षीय अब्दुल कलाम निवासी श्रीदत्तगंज बाजार,जिला बलरामपुर की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीन व्यक्ति 30 वर्षीय मुश्ताक, 18 वर्षीय अफसर अली और 18 वर्षीय मो. सैफ घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।