छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर शहर (Jagdalpur City) के एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए का सोना पार करने वाले दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने घटना के 7 दिनों के भीतर ही धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) से गिरफ्तार किया है. जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी छिपे हुए थे.
दरअसल, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर और दुकानों में लगे करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. पुलिस ने मामले छानबीन करते हुए आरोपियों की पतासाजी की और आखिरकार साइबर टीम की मदद से दोनों आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई 12 नग सोने की चैन बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गयी है. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने मोटरसाइकिल से दो दिनों तक रेकी की और उसके बाद ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी आदतन चोर है
200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस
बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 मई को शहर के देवेंद्र ज्वेलर्स नाम की दुकान से दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सोने की चैन देखने आने के बहाने दो आरोपियों ने चैन की पूरी सेट जिसमें 12 नग सोने की चेन थी लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करने के लिए एक टीम गठित की और शहर और दुकानों में लगे करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी बीच पुलिस को यह भी जानकारी मिली की घटना के ही दिन दोनों आरोपी ने शहर के आमागुड़ा चौक के पास साइकल सवार एक युवती को भी जोरदार टक्कर मारी और मोटरसाइकिल को कुछ दूरी पर झाड़ी में छुपाकर यात्री बस में बैठकर रायपुर फरार हो गए.
चोरी की मोटरसाइकिल से दिया लूट की वारदात को अंजाम
एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी रायपुर से ट्रेन के माध्यम से यूपी के प्रयागराज पहुंच गए, पुलिस ने खोजबीन में आमगुड़ा से मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. जांच में पुलिस को ये पता चला कि दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले एक मोटरसाइकिल को शहर के एक मोबाइल दुकान के सामने से चोरी की थी. इसकी शिकायत मोटरसाइकिल मालिक ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन में लग गई और सीसीटीवी फुटेज और साइबर टीम की मदद से लोकेशन पताकर आरोपियों तक पहुंच गयी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी फरार होने की कोशिश रहे थे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों ही आरोपी को धर दबोचा गया और इनके पास से चोरी की गई पूरे 12 नग सोने की चैन पुलिस ने बरामद कर ली है. एसपी ने बताया कि इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने पहले किराए का मकान लिया उसके बाद शहर के अलग- अलग ज्वेलरी दुकानों में सोना खरीदने के बहाने रेकी की उसके बाद देवेंद्र ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चुना, इस पूरे घटनाक्रम में सीसीटीवी फुटेज का सबसे बड़ा रोल था, साथ ही कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुस्तैदी से इस लूट की वारदात को 7 दिनों में ही सुलझा लिया, फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.