आप नेता संदीप पाठक ने दावा किया कि हरियाणा की जनता बदलाव के लिए उत्सुक है. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर अच्छे से और अकेले चुनाव लड़ेंगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. पार्टी ने फैसला किया है कि वो अकेले चुनाव लड़ेंगी. आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि निश्चित तौर पर सभी सीटों पर लड़ेंगे. अच्छे से और अकेले लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है. आप नेता ने दावा किया कि हरियाणा में जनता बदलाव के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है. हरियाणा में लगभग पंद्रह दिन में एक-एक गांव में हमारी कमेटी बन जाएगी और उसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे.
सोमवार को हरियाणा के नेताओं से मिले थे केजरीवाल
बता दें कि सोमवार (11 सिंतबर) को हरियाणा आप के नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक के अगले दिन यानी मंगलवार (12 सितंबर) को आप ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
आप और कांग्रेस दोनों इंडिया एलायंस का हिस्सा
बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. सोमवार को हुई बैठक में ये फैसला किया गया था कि चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा में ‘परिवार जोड़ो’ अभियान चलाएगी. बैठक में आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रचार समिति के चेयरमैन अशोक तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा और उपाध्या चित्रा सरवारा मौजूद थीं.
पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. फिलहाल यहां बीजेपी की सरकार है. 90 में से 40 सीट बीजेपी के पास है, कांग्रेस के पास 31, आईएनएलडी के पास एक, एचएएलपी के पास एक, जेएनएजेपी के पास 10 सीट है और साथ ही 7 निर्दलीय सीटें हैं.
राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में भी आप मैदान में
दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली और पंजाब के बाहर पार्टी अपनी जमीन को मजबूत करने में पूरी तरह से लगी हुई है. इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों में पार्टी ने चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो पहली लिस्ट भी जारी कर दी गई है.