चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को लेकर एक अहम बयान दिया है.
CJI DY Chandrachud On Collegium: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार (15 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीजेआई ने कहा, ”यह कहना गलत है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के पास नियुक्ति के लिए विचार किए जा रहे जजों का मूल्यांकन करने के लिए कोई तथ्यात्मक आंकड़ा नहीं है.”
सीजेआई ने कहा, ”हमने व्यापक मंच तैयार किया है, जहां हमने सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में विचार के लिए देश के शीर्ष 50 न्यायाधीशों का मूल्यांकन किया है.” उन्होंने कहा, ”हमारा उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के लिए जजों के चयन के वास्ते वस्तुनिष्ठ मानदंड निर्धारित करना है.’