भिलाई। अंचल की ख्याति नाम संस्कृति संस्था “लोकमंजरी” का 31वां स्थापना दिवस समारोह 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे कार्यालय परिसर लोक कला कुंज 22/H रिसाली सेक्टर भिलाई में मनाया जाएगा | इस अवसर पर संस्था द्वारा सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती कविता वासनिक को “मंजरी सम्मान 2023” से नवाजा जाएगा | कार्यक्रम में संस्था तथा अंचल के प्रमुख कलाकार उपस्थित रहेंगे।उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष तरुण निषाद ने दी है।