कवर्धा। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सरहदी चिल्फी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से 6 लाख 20 हजार बरामद हुआ जिसे गुजरात से राजस्थान से मध्यप्रदेश से बिलासपुर छत्तीसगढ़ होते हुए आ रहे थे । गाड़ी से उक्त रकम बरामद हुआ। पूछने पर अपने आपको तम्बाखू ब्यापारी होना बताया लेकिन रकम का हिसाब नही बता पाए जिससे संदेह होने पर संदिग्धों को हिरासत में ले पुलिस पूछताछ कर रही है ।
1- पटेल प्रहलाद भाई पिता भीखा भाई उम्र 47 साल , गांव कूदेडा तहसील थाना विजापुर गुजरात जिला मेहराना
2-पटेल कमलेश भाई पिता भीखा भाई उम्र 47 साल, गांव कूदेड़ा तहसील थाना विजापुर गुजरात जिला मेहराना
3-पटेल दीपक भाई पिता बलदेव भाई उम्र 48 साल, रणसिंहपुर तहसील थाना विजापुर जिला मेहराना
गुजरात
4-पटेल जगदीश भाई पिता जीवन भाई उम्र 50 साल, गांव कूदेडा तहसील थाना विजापुर जिला मेहराना गुजरात रहने वाले हैं।
गाड़ी नम्बर GJ 02 BP 0818 , जानकारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक डॉ, अभिषेक पल्लव कबीरधाम ने दी।
Add A Comment