भिलाई-रायपुर । दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना आईटीआई ग्राउंड की है। यहां शुक्रवार देर रात कुछ बदमाशों ने मिलकर दुर्गा मंदिर खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह की जमकर पिटाई कर दी थी। मलकीत के अधमरा होने तथा बेहोश होने पर आरोपी वहां से भाग निकले। हमलावरों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है। बुरी तरह से घायल मलकीत को सबसे पहले सुपेला अस्पताल भेजा गया, वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर के एक निजी अस्पताल में मलकीत की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खुर्सीपार पुलिस ने 6 संदेहियों की पहचान की है और उनकी खोजबीन कर रही है।