मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने दिग्गज नेता जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां सरकार रिपीट करने की तैयारी कर रही है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) अपना सत्ता हासिल करने के लिए हर मोर्चे पर रणनीति बना रही है. इसी बीच कांग्रेस ने विधायक जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को इलेक्शन कैंपेन कमेटी का को-चेयरमैन बनाया है.
जीतू को मिली ये जिम्मेदारी
दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस ने अब पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपनी शुरु कर दी है. कांग्रेस ने विधायक जीतू पटवारी को एमपी अभियान समिति का को चेरयमैन बनाया गया है. इसको लेकर कांग्रेस ने ऑफिशियल लेटर भी जारी कर दिया है. आपको बता दें जीतू पटवारी शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस भार्ती घोटाला, पटवारी भार्ती घोटाला, व्यापम घोटाला जैसे मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरते रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के रह चुके हैं प्रभारी
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जीतू पटवारी को जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाया था. जिसमें उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल थे. जीतू का नाम राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शामिल हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलते दिखाई दिए हैं.
इधर बीजेपी लगा झटका
इधर गुना की चाचौड़ा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. दरअसल ममता मीणा ने चाचौड़ा सीट से टिकत नहीं मिलने से नाराज थीं. विज्ञप्ति में मीणा के हवाले से कहा गया है कि मध्य प्रदेश में लोग सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस से नाखुश थे और आप को एक मौका देने के इच्छुक हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मीणा 18 साल से मप्र की राजनीति में सक्रिय हैं और गुना जिला पंचायत प्रमुख रही हैं.