अम्बिकापुर के लोगों को सप्ताह में एक दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन के नियमित होने का काफी समय से इंतजार था. अब उनकी यह मांग केंद्र सरकार ने अब पूरी कर दी है.
Ambikapur News: रेल मंत्रालय (Rail Ministry) 14 जुलाई 2022 को सरगुजा (Surguja) के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए अम्बिकापुर से निज़ामुद्दीन तक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की थी और इस ट्रेन से स्पेशल का तमग़ा हटा दिया गया है. जिसको लेकर रेल संघर्ष समिति के साथ ही आम लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है. ट्रेन संख्या 04044 और 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन अभी तक सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को बतौर स्पेशल ट्रेन चलती थी. लेकिन लोगों की मांग पर इस ट्रेन से स्पेशल का तमग़ा हटाकर, रेगुलर कर दिया गया है.
रेलवे की घोषणा के बाद उन लोगों ने राहत की सांस ली है जो लोग दिल्ली जाने के लिए शुक्रवार का इंतज़ार करते थे या फिर अनुपपुर और कटनी जाकर दिल्ली की ट्रेन पकड़ते थे. इसके साथ ही दूसरी राहत की बात ये है कि अब रोज़ाना चलने वाली इस ट्रेन का किराया भी कम हो जाएगा. इस संबंध में रेल विभाग ने नोटिफिकेशन के आधार पर प्रेस नोट जारी किया है.
2022 में मंत्री ने किया था यह वादा
सरगुजा सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने 14 जुलाई 2022 को अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन ट्रेन की शुरुआत की थी. उस समय रेल मंत्री दिल्ली से वर्चुअल मौजूद होकर ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए थे. तब मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री रेणुका सिंह ने कहा था कि आने वाले समय में पब्लिक डिमांड और ट्रेन में सवारी की संख्या को देखकर इसे रेगुलर करेंगे.
इन शहरों को जोड़ेगी यह ट्रेन
जानकारी के मुताबिक़ पिछले साल जब ट्रेन की शुरुआत होनी थी तब रेल प्रशासन ने इस ट्रेन का रूट चार्ट तय किया था. उसके मुताबिक़ यह ट्रेन अनुपपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज वाले रूट से निज़ामुद्दीन तक जाने वाली थी. लेकिन अंत समय में ये तय हो गया कि ये ट्रेन कटनी, दमोह, साहब, बीना वाले रूट से निज़ामुद्दीन तक जाएगी. दरअसल जिस रूट से अभी ट्रेन चल रही है उस रूट से अधिकांश ट्रेन दिल्ली तक जाती है. जबकि मैहर, सतना, प्रयागराज वाले रूट से कम ट्रेन दिल्ली तक जाती है. इस रूट से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के वो शहर सीधे उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाक़े से जुड़ जाएंगे जिनकी अभी तक इन इलाक़ों से सीधी कनेक्टिविटी नहीं है.