इस्राइल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 600 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 350 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
इस्राइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ‘युद्ध की स्थिति’ को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बुनियादी कानून यानी अनुच्छेद 40 के अनुसार महत्वपूर्ण सैन्य कदम उठाने के लिए भी सरकार को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा था कि देश युद्ध की स्थिति में है। इसके बाद रक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने रविवार को हमास के हमले को युद्ध अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि जिसने भी इसमें भाग लिया, उसे कीमत चुकानी पड़ेगी।
10 नेपाली छात्रों की मौत
इस्राइल में मौजूदा स्थिति में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई। इस्राइल में नेपाल दूतावास के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
27 भारतीय इस्राइल से सुरक्षित निकाले गए, मेघालय के CM ने दी जानकारी
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, युद्धग्रस्त इस्राइल और फिलिस्तीन के कुछ इलाकों में फंसे 27 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय के अनुसार युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित मिस्र पहुंचा दिया गया है। आगे की कार्रवाई अब इन लोगों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए होगी।
युद्ध के 36 घंटे बाद क्या बोले भारत में इस्राइल के राजदूत?
भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, भारत से प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, फोन पर कुछ मंत्रियों, व्यापारियों, सिविल सेवकों ने इस्राइल का समर्थन करने की बात कही है। भारत से मिले भारी समर्थन से इस्राइल बहुत उत्साहित है। हमारा सोशल मीडिया ऐसे लोगों से भरा है जो अपना समर्थन दिखा रहे हैं। इस्राइल इसकी सराहना करता है। नाओर गिलोन ने कहा, भारत सबसे पहले, दुनिया का बहुत ही महत्वपूर्ण देश है।
दूसरे देशों के नागरिक हताहत, आकड़े की सटीक जानकारी नहीं
इस्राइल और भारत की करीबी का महत्व बताते हुए गिलोन ने कहा, भारत आतंकवाद को अच्छे से समझता है। इस्राइल को केवल नैतिक और राजनीतिक समर्थन की जरूरत है। जमीन पर काम करना हम जानते हैं। हालांकि, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए योजना को क्रियान्वित करने की क्षमता की जरूरत है। कार्रवाई ऐसी होगी कि हमास फिर से किसी और को धमकी नहीं देगा। उन्होंने कहा कि इस्राइल में दूसरे देशों के भी कई नागरिक हताहत हुए हैं, लेकिन सटीक जानकारी नहीं मिली है।
हमास के नापाक मंसूबे इस्राइल को नक्शे से मिटाना: रक्षा बल प्रवक्ता
इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) की प्रवक्ता मेजर लिब्बी वीस के अनुसार, हम जानते हैं कि हमास एक आतंकवादी संगठन है। उनके नापाक मंसूबे इस्राइल को नक्शे से मिटाना है। इस्राइली नागरिकों को निशाना बनाने के बारे में आतंकी संगठन नियमित रूप से बात करता रहा है। उन्होंने अपना मकसद नहीं छिपाया है। यही उनका इरादा है। इसके बारे में हम दुनिया से बात कर रहे हैं। अब इस आतंकवादी संगठन की क्रूरता के बारे में कोई सवाल बाकी नहीं है। इस्राइल की सड़कों पर वास्तविक रूप से भयानक आतंक का मंजर देखा जा सकता है।
‘इस्राइल के साथ व्यापक समर्थन, हमास की आतंकी वारदात माफी के काबिल नहीं’
तेल अवीव में मौजूद इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) की प्रवक्ता, मेजर लिब्बी वीस ने बताया, इस्राइल के साथ व्यापक समर्थन का कारण भयावह आतंकी वारदात है। हमास के हमले के बाद तबाही का मंजर कल सभी ने देखा…जब महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सीमा पार घसीटा गया। जब संगीत समारोह में युवाओं की हत्या कर दी जाए तो कोई भी ऐसी नृशंस हरकतों का समर्थन नहीं कर सकता। यह दर्दनाक और स्पष्ट है कि हमास युद्ध अपराधी है। उन्होंने इस्राइल में जो किया है वह भयानक और पूरी तरह से अक्षम्य है।
युद्ध के बीच इस्राइल में फंसी अभिनेत्री नुसरत भरुचा सकुशल मुंबई लौटीं
इस्राइल में आतंकी हमलों के बाद सेना की तरफ से जारी जवाबी कार्रवाई में 700 से अधिक लोगों के मारे जाने, जबकि 1900 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। इस्राइल का दावा है कि उसने 400 से अधिक आतंकियों को ढेर किया है। दूसरी तरफ इस्राइल में सैनिकों सहित कम से कम 350 इस्राइली हताहत हुए हैं। पिछले 50 वर्षों में हुए सबसे घातक हमलों के बीच भारत की अभिनेत्री नुसरत भरुचा के इस्राइल में फंसने की खबर सामने आई। आज सकुशल मुंबई लौटने के बाद भरूचा ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
इस्राइल में नेपाल के 12 छात्रों के हताहत होने की आशंका: विदेश मंत्री
इस्राइल में आतंकी हमलों के बाद कई देशों के नागरिकों के संवेदनशील इलाकों में फंसने की आशंका है। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने रविवार को कहा कि हमास आतंकवादी समूह के हमले के बाद इजराइल के दक्षिणी हिस्से में पढ़ रहे 12 नेपाली छात्र लापता हैं। उन्होंने कहा कि ठात्रों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उनके हताहत होने की आशंका है।
हमास के रॉकेट हमलों से थर्राई इस्राइल की धरती पर नागरिकों का एक-एक पल दुआओं में गुजर रहा है। इसी बीच समाचार एजेंसी ANI ने हमले के 34-35 घंटे बाद के विजुअल जारी किए हैं। वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हमले के बाद हुई सैन्य कार्रवाई के बाद इस्राइल में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
विदेश मंत्रालय की अपील- इस्राइल में अतिरिक्त सतर्कता बरतें भारतवासी
युद्धग्रस्त इस्राइल और गाजा पट्टी में 34 घंटे बीतने के बाद भी हालात बेहद संवेदनशील हैं। भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसी बीच विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने नागरिकों से अपील की है कि इस्राइल में रहने वाले लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
इस्राइली संगीत समारोह में गई जर्मन युवती की मौत, हमास से मां की अपील- शव लौटा दें
इस्राइल पर अंधाधुंध रॉकेट हमलों के बीच हमास के आतंकी एक लड़की के शव को लेकर परेड करते भी दिखे। इस वीभत्स विजुअल के सामने आने के बाद पता लगा है कि हमास ने इस्राइल पर हमले के दौरान परेड में जिस युवती का शव के साथ बर्बर बर्ताव किया वह एक जर्मन नागरिक है। युवती की पहचान शनि लौक के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतका खौफनाक आतंकी वारदात से बेखबर इस्राइल में संगीत समारोह में शामिल होने गई थी। खबरों के अनुसार युवती की शोक संतप्त मां ने हमास से अपील की कि उसकी बेटी कभी लौटकर नहीं आ सकती, लेकिन कम से कम उसका शव लौटा दिया जाए।