Chhattisgarh Election 2023 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव और मतगणना के लिए सभी तैयारियां करने के बाद निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान किया.
आयोग ने बताया कि तारीखों के एलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता हटेगी.
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान है. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे.
