सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड में डॉन बबलू श्रीवास्तव की पेशी कराई गई. सुरक्षा के मद्देनजर बबलू को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाई गई थी.
Prayagraj News: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को भारी सुरक्षा के बीच आज (सोमवार) प्रयागराज जिला कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस डॉन को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर लाई थी. पेशी के दौरान जिला कचहरी छावनी में तब्दील रही. आरोपी बबलू श्रीवास्तव की सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड मामले में गवाही हुई. गैंगस्टर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विकास कुमार श्रीवास्तव ने सीआरपीसी की धारा 313 में डॉन का बयान दर्ज किया. मामले की अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं की गई है.
अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की पेशी
बता दें कि 5 सितंबर 2015 को सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद परिजनों से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. पंकज महिंद्रा के भाई ने प्रयागराज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में अपहरण कांड का 10 लोगों को आरोपी बनाया गया. चर्चित अपहरण कांड में 21 गवाहों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. गवाही के बाद अदालत ने बबलू को कड़ी सुरक्षा में दोबारा बरेली जेल भेजने का आदेश दिया.
बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर लाई थी पुलिस