जगदलपुर, बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 85-बस्तर, 86-जगदलपुर, 87-चित्रकोट के लिए नियुक्त सामान्य निर्वाचन प्रेक्षकों द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थापित व्यय अनुवीक्षण शाखा, एमसीएमसी दल और वीडियो वीविंग टीम सेल का शुक्रवार को निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्र बस्तर के आरएच ठाकरे, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के सुब्रत गुप्ता और विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट के सुदेश कुमार मोखटा ने निर्वाचन के दौरान निगरानी हेतु की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
Add A Comment