भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले असंतुष्ट और नाराज नेताओं के दल बदल का दौर जारी है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और भाजपा नेता सुधीर यादव भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सुधीर यादव 25 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। 2018 में सुरखी से भाजपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।
