रायपुर एवं भिलाई निवासी दो व्यक्तियों से बरामद किया गया नगद रकम
-नगदी रकम के सबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया गया
-उड़नदस्ता टीम के द्वारा की गई कार्यवाही
बीजापुर।आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार जिला अंतर्गत अवैध शराब, नगदी एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु चेकिंग के लिए जिले के अंतरराज्यीय सीमा एवं अंतरजिला सीमा में एस एस टी टीम के द्वारा तथा तहसील स्तर पर एफ एस टी टीम द्वारा सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा भी समय समय पर नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग के अलावा होटल, सरायों में आने जाने वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। दिनांक 28/10/2023 को थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत उड़नदस्ता टीम द्वारा सनराईज लॉज के रूम नम्बर 104 में चेकिंग के दौरान 1. अमरजीत सिंह सलूजा पिता सुहिन्दर सिंह सलूजा निवासी गोविन्द नगर रायपुर 2. भास्कर मुदलियार पिता स्व. एल सिंह मुदलियार निवासी वैशाली नगर भिलाई के पास से बैग में 500-500 रूपये के 400 नोट कुल रूपये 2,00,000/- दो लाख रूपये नगद बरामद किया गया । उड़नदस्ता टीम प्रभारी द्वारा बरामद रकम के सबंध में वैध दस्तावेज एवं रकम के स्त्रोत के सबंध मे दस्तावेज मांगे जाने पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहें । FST टीम प्रभारी श्रीमति हेमलता सलाम नायब तहसीलदार बीजापुर द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर नगद रकम को जप्त करते हुए थाना बीजापुर के सुपुर्द किया गया ।
थाना बीजापुर द्वारा बरामद रकम के सबंध में वैध दस्तावेज न होने से अपराध से संबंधित होने की आशंका पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिसकी जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बीजापुर को भेजी जा रही है l उपरोक्त कार्यवाही में FST(उड़नदस्ता टीम) टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
उड़नदस्ता टीम द्वारा सनराईज लॉज के रूम नम्बर 104 से 2.00 लाख रूपये नगद किया बरामद
Related Posts
Add A Comment