महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने रीपा के तहत 263.20 रुपये की लागत से निर्मीत हुआ था फेक्ट्री
बीजापुर । जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत ईटपाल पंचायत के मांझीगुड़ा में स्थित बीजापुर गारमेंट फेक्ट्री मे अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में लाखों का सामान जल कर खाख हो गया है। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबु पा लिया है।
ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देशय से शासन प्रशासना द्वारा उक्त गारमेंट फेक्ट्री की स्थापना कर सैकडो युवती व महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा था।
इस घटना के सम्बन्ध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात आसामाजिक तत्वों द्वारा फेक्ट्री में आगजनी की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।