दुर्ग//नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज शाम गुरुवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर की मौजूदगी में भवन अधिकारी गिरीश दीवान,बाजार अधिकारी जावेद अली एवं टीम अमला द्वारा पोटिया कला चौक शासकीय हॉस्पिटल के सामने सहित अन्य जगहों पर जेसीबी की मदद से कब्जा तोड़ा गया। निगम द्वारा लगाया गया पेवर ब्लाक के ऊपर 8 अवैध ठेला लगाया गया था उक्त जगह को रिक्त कराकर शासकीय हॉस्पिटल पार्किंग व्यवस्था हेतु किया गया है। पेवर ब्लाक के ऊपर आठ ठेला,खोमचों और बॉस बल्ली के छपरो को भी तोड़ा गया।आयुक्त लोकेश चंद्राकर कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।आयुक्त ने हटाये गए रिक्त जगहों पर शासकीय हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारियो से मुलाकात कर गाड़ी पार्किंग करने की बात कही एवं स्थान पर अधिकारियों को पार्किंग बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्रवाही क्षेत्र में अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी।और जल्द अतिक्रमण हटाने की बात कही।नगर निगम ने पोटिया चौक से मिनी माता चौक जाने वाले मार्ग के बीच तक लगभग दर्जनों दुकानों के सामने से सड़क के दोनों किनारे पर बाँस बल्ली,टिन शेड से किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। दुकान के बाहर दुकानदारों द्वारा टीन सेट स्वयं हटा लेने एक दिन की मोहलत मांगी गई।पूरी कार्रवाही के दौरान व्यापारियों ने निगम के कार्य मे अपना सहयोग दिया और अनेक व्यवसायी स्वस्फूर्त होकर अपने अतिरिक्त कब्जो को समेटते नजर आये।और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।नगर पालिक निगम द्वारा दुर्ग सीमा क्षेत्र में सड़क बाधाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसासियों एवं रोड किनारे चौक चौराहों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालो से अपील की जाती है कि वे अपना सामान हटा लें अथवा निगम द्वारा सामान हटाने के साथ साथ जब्त व जुर्माना करने की कार्रवाही की जाएगी।कार्रवाही के मौके पर सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,राजू बक्शी,ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव एवम बलदाऊ पटेल मौजूद रहें।
Add A Comment