सैलाना विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी से कमलेश्वर डोडियार को रिजल्ट आने के बाद विधानसभा से जुड़ी प्रक्रिया के लिए 300 किलोमीटर का सफर तय कर बाइक से भोपाल पहुंचे.
मध्य प्रदेश की राजनीति में सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य जैसे पदाधिकारियों के पास भी खुद की कार होती है, लेकिन प्रदेश में 230 विधायकों में से एक ऐसे भी विधायक हैं जिनके अपनी कार भी नहीं है. हालांकि, विधायक के पास खुद की बाइक जरूर है. नतीजतन तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद जीत हासिल कर विधायक ने अपनी बाइक पर ही एमएलए लिखा लिया है.
बता दें कि, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी से कमलेश्वर डोडियार जीते हैं. रिजल्ट आने के बाद विधायक कमलेश्वर को विधानसभा से जुड़ी प्रक्रिया के लिए राजधानी भोपाल आना था. ऐसे में उनके पास खुद की कार नहीं है, तो उन्होंने कार के इंतजाम करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. नतीजतन वह अपने साले के साथ बाइक से ही 300 किलोमीटर का सफर तय कर राजधानी भोपाल पहुंच गए और विधानसभा से जुड़ी प्रक्रिया संपन्न कराई.
आर्थिक मदद से लड़ा चुनाव
भारती आदिवासी पार्टी से नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडिया ने अपनी बाइक पर एमएलए भी लिखा रखा है. विधायक बाइक से ही भोपाल के लिए निकल पड़े. कुछ देर उनके साले ने बाइक चलाई तो कुछ देर खुद विधायक ने बाइक चलाई. इस तरह 300 किलोमीटर का सफर तय कर दोनों जीजा-साले राजधानी भोपाल पहुंचे और विधानसभा से जुड़ी प्रक्रिया को संपन्न की. बता दें कि, नवनिर्वाचित विधायक डोडियार आर्थिक रूप से कमजोर हैं. हालांकि, चुनाव के दौरान उन्होंने लगभग 12 लाख रुपये किए.
12 लाख रुपये उन्होंने उदार ली थी. इस उधार को विधायक डोडियार ने आदिवासी समाज से आर्थिक मदद लेकर चुकाया है. वहीं इससे पहले भी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने जुलुस निकालने के लिए कार न होने पर ऑटो से ही जीत का जुलूस निकाला था.