मृत बच्चों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा
भोपाल : रविवार, अगस्त 4, 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले में दीवार गिरने से हुए हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस घटना में मृत बच्चों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदय विदारक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मृतक बच्चों के शोकाकुल परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।