रायपुर। थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत नया रायपुर के सड़कों में अलग-अलग दोपहिया वाहनों में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने दोपहिया वाहनों में स्टंट करते हुए स्वयं तथा दूसरों के साथ दुर्घटना होने एवं मानव जीवन को संकट में डाले जाने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद
व्यक्तियों का नाम व पता (जिनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया)
01. करण कोसले पिता महासिंग कोसले उम्र 22 वर्ष निवासी पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
02. रामेश्वर चक्रधारी पिता अशोक चक्रधारी उम्र 20 वर्ष निवासी लालपुर देवुपरी रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
03. शिवम भारती पिता प्रकाश भारती उम्र 20 वर्ष निवासी पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
04. विवेक कुमार गौतम पिता रामआश्रय गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी बीरगांव न्यू नगर निगम आफिस के पास थाना उरला रायपुर।
05. साहिल कुमार जांगडे पिता रामकुमार जांगडे उम्र 18 वर्ष निवासी सुदामा नगर टिकरापारा रायपुर।