रायपुर । छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए चार दावेदारों में से सुनील सोनी के नाम पे मुहंर लगने की खबर है । बीजेपी के तरफ से चार नाम संजय श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता और सुनील सोनी की चर्चा चल रही थी । सुत्रों कि माने तो इनमें बृजमोहन की पसंद याने सुनील सोनी के नाम पर मुहर लग गई है वहीं कांग्रेस से मेयर एजाज ढेबर, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, सतनाम पनाग और सुमीत दास के नामों की चर्चा है।
बृजमोहन की पसंद सोनी
संगठन सूत्रों के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल के पसंदीदा कैंडिडेट सुनील सोनी ही थे । हाल ही में तिरंगा यात्रा निकाली गई तो बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी गाड़ी में सुनील सोनी को साथ ही रखा। इसे भी लोग सुनील सोनी की दावेदारी से जोड़कर चर्चा कर रहे हैं।
बीजेपी ने दो प्रभारी बनाए
भाजपा ने संगठन के नेता शिवरतन शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल को उप चुनाव का प्रभारी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अब तक ऐसी कोई नियुक्ति नहीं की है।