अग्रसेन धाम में हुई आयोजित राज्य स्तरीय ब्रेनिस अबकस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,बच्चों ने जीते खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार
दुर्ग। ब्रेनिस अबकस के तत्वाधान में रविवार को रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में आयोजित राज्य स्तरीय अबकस प्रतियोगिता स्टेज 3 लेबल ब्रेनिस में शिवांश गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए दुर्ग शहर नगर का गौरव बढ़ाया। शिवांश गौतम कृष्णा पब्लिक स्कुल पुलगांव चौक दुर्ग के प्रतिभावान छात्र हैं जो कि कक्षा चौथी में अध्ययनरत हैं। सहायक अभियंता नगर वृत्त कार्यालय में कार्यरत ऋतुराज गौतम एवं सेजस सेलूद में पदस्थ प्रधान अध्यापिका डॉ रितिका गौतम के सुपुत्र हैं।
उक्त उपलब्धि के लिए शिवांश गौतम के द्वारा अपने प्रशिक्षक श्री अमन सर, अमित सर एवं माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके अथक परिश्रम और मेहनत के कारण ही आज वो इस उपलब्धि को हासिल कर पाये। सफलता प्राप्ति के पश्चात् जब शिवांश गौतम अपने निवास स्थान पहुंचे तब उनके नानी,बड़ी मम्मी पापा, मामा-मामी एवं भाई बहनों के द्वारा जोश एवं उमंग से स्वागत कर विजयी आर्शीवाद प्रदान किया। रायपुर अग्रसेन धाम में हुई आयोजित राज्य स्तरीय ब्रेनिस अबकस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बच्चों ने जीते खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार।
Add A Comment