रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की विशेष उपस्थिति रही। इस बैठक में आगामी रायपुर दक्षिण उप-चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।
अरुण वोरा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति को लेकर अपने सुझाव रखे, साथ ही प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी मंथन हुआ। बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक के दौरान पार्टी के सभी नेताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया, ताकि जनता के हितों की रक्षा और प्रदेश के विकास में कांग्रेस का अहम योगदान बना रहे।