• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
तालाब किनारे व नाली में डाल रहा था मलबा, निगम ने कार्रवाही के बाद लगाया 5 हज़ार का जुर्माना
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 नवम्बर 2024,  08:13 PM IST

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत डिबरा पारा तालाब के किनारे व नाली को पाटा जा रहा था। जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई। वार्ड नंबर 39 स्थित गर्वमेंट स्कूल के पीछे पोटिया जाने वाले मार्ग में मुकेश सोनकर द्वारा डिपरापारा तालाब व नाली को धड़ल्ले पाटकर बंद कर रहा था।
कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं भवन अधिकारी गिरीश दिवान के मार्गदर्शन पर मौके पर उपअभियंता करण यादव, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा टीम के साथ पहुँचकर तालाब स्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। तालाब में मलबा पाटकर नाली को बाधित किया रहा था। 
इस दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिनेश सोनकर को दोबारा ऐसा नही करने की चेतवानी देते हुए पांच हज़ार का जुर्माना लगाया। तालाब व निगम की नाली को पाटने की कोशिश कर रहा था संबंधित को बेदखली की कार्रवाही कर जुर्माना लगाया गया।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter