• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
रामपुर कोर्ट में पेश हुए सपा नेता आज़म खान, गवाह को धमकाने के मामले में हुई सुनवाई
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 अक्टूबर 2024,  08:11 PM IST

रामपुर // समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान को सीतापुर जेल से भारी सुरक्षा के बीच रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। यह पेशी 17 अगस्त 2022 को दर्ज एक मामले के तहत हुई, जिसमें आज़म खान और उनके साथियों पर गवाह को धमकाने का आरोप लगाया गया था। वादी नन्हे ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आज़म खान समेत 6 लोगों पर यह मुकदमा कायम किया गया। यह पहली बार था जब आज़म खान को उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के दो जन्म प्रमाणपत्र से जुड़े मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट लाया गया। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके। कोर्ट में पेशी के बाद इस मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसमें गवाह को धमकाने के आरोपों पर चर्चा हुई। आज़म खान का यह मामला लंबे समय से सुर्खियों में रहा है, और इस पेशी ने इसे एक बार फिर राजनीतिक और कानूनी बहस के केंद्र में ला दिया है।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter