• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पहुंची निवाड़ी, इंदौर में लगे पोस्टर, मंत्री का एक्सीडेंट और भी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 नवम्बर 2024,  08:19 PM IST
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा बुधवार (27 नवंबर) को झांसी से निवाड़ी पहुंची। सातवें दिन उन्होंने एक संप्रदाय के लोगों को धर्म विरोधी बताया। कहा, इनसे बचकर रहें।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा बुधवार को झांसी से चलकर निवाड़ी पहुंची। इसे लेकर पोस्टर की सियासत जारी है। रास्ते में कुछ लोगों ने औरंगजेब तो इंदौर में गजवा-ए-हिंद नहीं अब भगवा-ए-हिंद के पोस्टर लहराए गए।

हिंदू एकता यात्रा के दौरान पं धीरेंद्र शास्त्री ने सातवें दिन बॉलीवुड, बाायोपिक और मुस्लिम धर्म को लेकर कई सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने एक संप्रदाय के लोगों को धर्म विरोधी बताते हुए कहा, इनसे बचकर रहना होगा। यह दुनिया के लिए खतरा बन चुके हैं। 

Dhirendra Shastri Yatra
इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा से उत्साहित होकर पोस्टर दिखाते लोग।

1 करोड़ कट्टर हिंदू बनाने का लक्ष्य 

  • कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, गजवा-ए-हिंद या भगवा-ए-हिंद जो होना है, जल्दी हो जाए। उन्होंने बताया कि हिंदुओं के बीच हम राष्ट्र को बचाने की भावना विकसित कर रहे हैं। हम जिस दिन एक करोड़ कट्टर हिंदू बना लेंगे, सनातन को कोई उंगली नहीं दिखा सकेगा। कहा, ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू बहन-बेटियों को लव जिहाद से कोई नहीं बचा पाएगा।  
  • धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनाया जाए या फिर वक्फ बोर्ड भी हटाया जाए। संविधान में इसे बाद में जोड़ा गया है। 
  • धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर भी गंभीर आरोप लगाए। कहा,  फिल्मों में हिंदू धर्म के खिलाफ प्रायोजित तरीके से ब्रेनवॉश होता है। हिंदू प्रतीकों और पात्रों को ही गलत दिखाया जाता है। कहा, "हवस का पुजारी" ही क्यों होना चाहिए। हवस का मौलाना और हवस का हाजी भी तो कह सकते हैं। 
  • धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बायोपिक बनाने से इनकार कर दिया। कहा, फिल्मों के लिए कई ऑफर मिले हैं, लेकिन मैंने ठुकरा दिया। मैं अपने चरित्र की नहीं बल्कि रामचरित की पूजा करवाना चाहता हूं। 

विश्वास सारंग के काफिले की गाड़ियां टकराईं
पं धीरेंद्र शास्त्री यात्रा में शामिल होने जा रहे मंत्री विश्वास सारंग के काफिले का सागर जिले में एक्सीडेंट हो गया। बीना में उनके काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। किसी को चोट नहीं आई। एकगाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस वहीं छोड़कर काफिला निवाड़ी रवाना हो गया। मंत्री सारंग भोपाल से सुबह 8 बजे निकले थे।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter