नई दिल्ली । ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने पिछले कुछ समय से गेंद और बल्ले से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शानदार साझेदारी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने तीन विकेट विकेट अपने नाम किए। जडेजा के ऑलराउंड खेल के बल पर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीपदास गुप्ता भी जडेजा से बेहद प्रभावित नजर आये हैं और उन्होंने जडेजा की तुलना इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से की है।
दीपदास गुप्ता ने कहा, ‘जडेजा का दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली कोहली की जगह आना अहम है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने पिछले सालों में बल्लेबाजी की है उसी कारण उन्हें यह अवसर मिला। आमतौर पर, लोग यह सोचते हैं कि जडेजा एक गेंदबाज हैं पर वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत पूंजीकृत नहीं किया है। लेकिन, मैं हमेशा सोचता हूं कि उन्होंने बाकी कई बल्लेबाजों के मुकाबले पिछले सालों में बेहतर प्रदर्शन किया है। वह हर प्रारुप में रन बना रहे हैं इसके साथ ही पिछले साल वह शीर्ष स्तर के गेंदबाजों में शामिल थे।’
इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने जडेजा की तुलना बेन स्टोक्स से करते हुए कहा, ‘वह इस समय जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह जाहिर तौर पर स्टोक्स जैसे ही हैं। यहां तक आईपीएल के दौरान मैंने कहा था कि वह चार नंबर पर भी सीएसके के लिए खेल सकते थे। वह घरेलू क्रिकेट में कई बार तिहरा शतक भी लगा चुके हैं जबकि यहां पर रन बनान इतना आसान नहीं होता है। वह सौराष्ट के लिए नंबर चार पर खेलते हैं, लेकिन इंडिया के लिए वह नंबर सात या आठ पर आते हैं।कभी-कभी लगता है कि उन्हें जितना महत्व मिलना था वह मिल नहीं पाया है।’
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Related Posts
Add A Comment