दुर्ग/भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आबंटित आवास,दुकान एवं भूमि के विरुद्ध लंबित बकाया लंबित बकाया राशि एवं दुकान के पेनाल्टी पर एमनेस्टी स्कीम के तहत माह नवंबर एवं दिसम्बर-2020 में क्रमशः 50 एवं 20 प्रतिशत छूट प्रदान किया गया था जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला है।
योजना की सफलता को देखते हुए उक्त योजना की अवधि दिनांक 31 जनवरी-2021 तक बढ़ा दी गई है। अतः आबंटियों से पुनः अनुरोध है कि निर्धारित तिथि के अंदर बकाया राशि का भुगतान कर छूट का लाभ अवश्य उठा लेवें।
Add A Comment