लंदन । ब्रिटेन के एंडी मरे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फ्लोरिडा में होने वाले डेलरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गये हैं। वहीं एक अन्य खिलाड़ी डान इवान्स ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे अपने कूल्हे की चोट के कारण 2020 सत्र के ज्यादातर टूर्नामेंट से बाहर रहे थे। उन्होंने हाल ही में सात से 13 जनवरी तक होने वाले एटीपी 250 टूर्नामेंट में वाइलकार्ड शामिल होने के लिए सहमति ली थी। मरे ने कहा, अपनी टीम के साथ बातचीत के बाद मैंने डेलरे बीच ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ही मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए खतरा नहीं उठाना चाहता।
Add A Comment