Home छत्तीसगढ़ कार्यकर्ताओं की योग्यता को नया जोश देकर जन-कार्य की तरफ मोड़ना संगठनात्मक धरातल के विस्तार की दृष्टि से आवश्यक : नितिन

बेमेतरा। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने प्रदेश सरकार की विफलताओं, कार्यप्रणाली और राजनीतिक संस्कृति पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश-सरकार जनहित की राजनीति नही कर रही है। धान ख़रीदी में प्रदेश सरकार की विफलता पर निशाना साधते हुए नवीन ने कहा कि पहले धान खरीदी शुरू करने में एक माह की देरी करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने फिर बारदाना नहीं होने का झूठ फैलाया और फिर केंद्र सरकार पर धान के उठाव की अनुमति न देने का नाटक रचा। श्री नवीन ने कहा कि अब देखना, यह राज्य सरकार फिर कोई नया झूठ बोलकर धान न ख़रीदने के बहाने बनाएगी। भाजपा कार्यकर्ता इससे किसान भाइयों को सतर्क करें ताकि किसान इस सरकार के झाँसों में न आएँ
0 ‘भूपेश सरकार ने 09 हज़ार करोड़ रु. का हिसाब नहीं दिया तो चरणबद्ध आंदोलन’
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी व विधायक नवीन ने धान ख़रीदी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बेमेतरा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवीन ने कहा कि कांग्रेस और प्रदेश सरकार रोज़-रोज़ अपने ही बयानों से पलटकर अपने नेतृत्व के भटकाव का परिचय दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चावल जमा करने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए पत्र लिख रहे हैं तो दूसरी तरफ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम इस पर सवाल उठा रहे हैं! केंद्र सरकार द्वारा 24 लाख मीटरिक टन चावल जमा करने की अनुमति दिए जाने पर भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी श्री नवीन ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ के किसानों का अहित नहीं होने देगी लेकिन यह जिला कृषि मंत्री का क्षेत्र है और अपने टारगेट से आधा धान खरीदी भी नहीं कर पाए हैं जबकि धान खरीदी में सिर्फ 20 दिन बचे हैं। नवीन ने कहा कि चावल जमा करने को लेकर मिथ्या प्रलाप कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार यह तो बताए यह चावल प्रदेश सरकार के कस मंत्री के गोदाम में रखा हुआ है? राज्य सरकार किसानों को बहकाने के चाहे जितने जतन कर ले, उसे यह हमेशा याद रखना चाहिए कि झूठ के पाँव नहीं होते। नवीन ने कहा कि अपनी वादाख़िलाफ़ी के अपराध बोध से दबी प्रदेश सरकार अब नित-नए बहाने बना रही है, लेकिन प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की सियासी नौटंकियों और घड़ियाली आँसुओं के झाँसे में नहीं आएगी। श्री नवीन ने प्रदेश सरकार से धान ख़रीदी के लिए मिले 09 हज़ार करोड़ रुपए का हिसाब देने की मांग दुहराते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार ने यह हिसाब नहीं दिया तो भाजपा प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। श्री नवीन ने कहा कि पिछले वर्ष ख़रीदे गए धान में 05 लाख मीटरिक टन धान उठाव नहीं होने के कारण सड़ गया। किसानों की मेहनत से उपजा अन्न राष्ट्रीय संपदा था और उसे यूं नष्ट करने की ज़िम्मेदार प्रदेश सरकार अब क्या अपने कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री को इस अपराध के लिए मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त करने का नैतिक साहस दिखाएगी?
0 पार्टी पदाधिकारी याद रखें कि पद अधिकार नहीं, दायित्व है; पदाधिकारियों के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी होगी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी व विधायक नितिन नवीन ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि कार्यकर्ताओं की योग्यता को नया जोश देकर जन-कार्य की तरफ मोड़ना संगठनात्मक धरातल के विस्तार की दृष्टि से आज समय की आवश्यकता है। श्री नवीन ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को यह सतत स्मरण रखना होगा कि पद अधिकार नहीं, दायित्व है और उन्हें अपने कर्तव्यों का दायित्व-बोध के साथ निर्वहन करना होगा। पदाधिकारियों के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा भी होगी। श्री नवीन मंगलवार को अपने प्रदेश प्रवास के तीसरे दिन बेमेतरा ज़िला भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नवीन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी सामाजिक गतिविधियां बढ़ानी चाहिए ताकि जनसामान्य से वे भावनात्मक रूप से जुड़ सकें। आपका प्रत्येक कार्य पार्टी की विचारधारा को, पार्टी की गतिविधियों को और पार्टी के कार्यों को बढ़ाने वाला हो । नवीन ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने दौरे की शुरुआत बूथ केंद्रों से प्रारंभ करने की सलाह दी और कहा कि प्रत्येक महीने मंडल पदाधिकारी की मोर्चा-प्रकोष्ठों के साथ बैठक करें व मंडल के केंद्र में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएँ। हमें माह में एक दिन मंडल पदाधिकारियों की बैठक सुनिश्चित करनी है व मंडल के केंद्र के किसी स्थान पर जनता से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करना है।
नितिन का हुआ भव्य स्वागत
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी व विधायक नितिन नवीन का प्रथम बेमेतरा आगमन होने पर महिलाओं ने अक्षत-पुष्प से उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री किरण देव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, संध्या परगनिहा के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री किरण देव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, संध्या परगनिहा ,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, जिला प्रभारी अजय राव, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,पूर्व विधायक लाभचंद बाफना,दयालदास बघेल,प्रह्लाद रजक, जिला महामंत्री विकासधर दीवान, नरेंद्र वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

LIVE
बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर स्थित बावड़ी में गिरने से 14 लोगों की मौत. सेना की टुकड़ी बुलाई गई रामनवमी पर बड़ा हादसा होने से 50 लोगों की जान खतरे में आ गई 27 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी, एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 6 हजार करोड़ की हुई डील शहर में रामनवमी पर निकाली गई आकर्षक शोभायात्रा, भक्तों का दिखा उत्साह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के कई स्थानों में आवश्यक संकेतक बोर्ड नहीं, बना रहता है खतरा भरी ट्रैक्टर पलटने से दो महिलाओं की मौत ऑटो एक्सपो 2023 : वाहनों के विक्रय पर नहीं मिलेगा रोड टैक्स की छूट , अधिसूचना जारी तार मिस्त्री परीक्षा के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान हुआ विस्फोट, एक जवान घायल भगवा झण्डे को फाड़ने से आक्रोशित भीड़ ने जमकर किया हंगामा 550 वर्षों से खड़ा है श्रीरामनामी सागौन वृक्ष एक अप्रैल को आयोजित होगा कार्यक्रम गुड मॉर्निंग राजनांदगांव विस अध्यक्ष चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पोषण पखवाड़ा रथ को दिखाई हरी झंडी दूरदर्शन केंद्र बहतराई में स्थानांतरित हुआ केंद्रीय संचार ब्यूरो बिलासपुर भक्ति, ज्ञान और शक्ति के समुच्चय हैं श्री हनुमान : सीएम बघेल हज 2023 के लिए हज यात्रियों का चयन 31 मार्च को : मोहम्मद असलम खान जेब पर एक और झटका! 1 अप्रैल से पैरासिटामोल समेत 900 दवाओं के 12प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम राहुल गांधी की अयोग्यता पर असम विधानसभा में हंगामा, 3 विधायक निलंबित रसमडा बोरई औद्योगिक क्षेत्र में भारी प्रदूषण! गृहमंत्री के बैठक और निर्देशो का अधिकारियो पर नहीं हुआ... अंजोरा मे शीतला तालाब मे ज्योत जवारा विसर्जन यात्रा में उमड़े श्रद्घालु स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुँचे आयुक्त, अधिकारियों के साथ किया स्कूल परिसर का निरीक्षण रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले किया राहुल को देश के सर्व समाज की चिंता हैं, लिहाजा उन पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप बेबुनियाद: ताम्रध्वज ... राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करना पड़ेगा भारी? गहलोत सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी ये चेतावनी कर्नाटक विधानसभा चुनावों की आज होगी घोषणा, सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC जोगी कांग्रेस से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह थामेंगे कांग्रेस का हाथ? दहशत मचाने वाला बाघ कैसे हुआ पिंजरे में कैद, हमला कर दो लोगों की ले ली थी जान किसानों के लिए वरदान बनी यह सिंचाई योजना, नई पद्धति अपनाने पर अनुदान भी दे रही बघेल सरकार छत्तीसगढ़ के बस्तर में 250 साल पुराना प्रदेश का सबसे विशाल पेड़, लोगों के लिए आस्था का केंद्र छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी पर सीएम बघेल ने साधा निशाना, बोले- बीजेपी नेताओं के इशारे आईईडी की चपेट में आये BSF के दो जवान, गंभीर रूप से घायल, नक्सलियों ने बिछा रखा था बम विधायक की फोटो वाली टी-शर्ट पर सजा था जुए का फड़,तस्वीर हो गई वायरल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश 29 मार्च को लेंगे शपथ उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को चेतावनी, बोले- 'सावरकर हमारे आदर्श उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' संसद में आज भी हंगामे के आसार, विपक्ष अडानी की जांच पर अड़ा, बीजेपी ने राहुल के बयान पर की माफी की म... कहीं एनकाउंटर हो न जाए, पूरी रात खौफ में था अतीक अहमद! छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे में मिले 5 नए कोरोना केस, 20 मामलों में से एक में भी सबूत पेश नहीं कर पाई बस्तर पुलिस,नक्सली नेता रिहा राज्य में फिर से बन सकती है कांग्रेस की सरकार राहुल की सांसदी जाने कांग्रेस ने शुरू किया 'डरो मत' कैंपेन, नक्सलियों ने जारी किया मौत का फरमान, कहा- माफी मांगें कांग्रेस, नही तो होगा भाजपा नेता जैसा हाल राहुल गांधी की संसद सदस्य्ता खत्म होने के बाद रायपुर में बवाल, सड़क पर उतरे कांग्रेसी, बीजेपी नेता का... आपस में भिड़े कांग्रेसी और भाजपाई कार्यकर्ता पोषण पखवाड़ा: छत्तीसगढ़ मना रहा मिलेट्स त्यौहार तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर आरआर एनर्जी पर साढ़े नौ लाख का जुर्माना ओरछा के जंगल से सर्चिंग गश्त के दौरान आठ नक्सली गिरफ्तार काम से निकाले जाने से नाराज स्वच्छता कर्मियों ने निगम के सामने चक्काजाम किया राजनांदगांव जिले के पत्रकारों को आवासीय भूमि के बाद अब विकास कार्यों के लिए 1.80 करोड़ जारी मुख्यमंत्री ने किया फाफाडीह वाल्टियर रेल लाइन फोरलेन रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त बस्तर में गृहमंत्री अमित शाह, CRPF हेड क्वार्टर छावनी में तब्दील, 2000 से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी गणगौर पूजा, जानें शिव-पार्वती की पूजन विधि, भोग और व्रत नियम यूपी निकाय निकाय चुनाव में अभी हो सकती है और देरी, अब सुप्रीम कोर्ट से आई है ये खबर सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस को बनाया जाएगा और आकर्षक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने किया कमि... प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों पर भी होगा एक्शन', UAPA कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला BJP विधायक के क्षेत्र से लेकर स्पीकर के सीट तक, CM भूपेश बघेल ने किए ये 15 बड़े एलान चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल का किसानों पर बड़ा दांव! 1 एकड़ में 15 की जगह 20 क्विंटल धान की होगी खरी... गुजरात कमाने गया बलरामपुर का मजदूर मॉब लिंचिंग का शिकार, पत्नी और तीन बच्चों के भविष्य पर संकट कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, 25 फीट गहरी खाई में गिरने से कई घायल, 9 लोग गंभीर अमृतपाल सिंह के समर्थन में सिख समुदाय ने निकाली रैली, धरने पर भी बैठे, अब पुलिस ने लिया एक्शन पार्षद से विधायक बने कुलदीप जुनेजा बनाम एक्टिवा वाला विधायक तीन दिन की ट्रेनिंग के नाम पर 9.50 लाख की धोखाधड़ी मुख्यमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें किया नमन नक्सलियों का तांडव, पोकलेन - ट्रक में की आगजनी हुडको पहुंचे विधायक श्री यादव ने किया विकास कार्य का निरीक्षण, ठेकेदार और अधिकारियों को दिए सख्त निर... दुर्ग, धमधा व पाटन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग संभागायुक्त श्री कावरे ने नवीन तहसील बोरी का किया औचक निरीक्षण स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : डॉ. चतुर्वेदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में गोबर खरीदी के लिए श्रीसीमेंट और जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटाप... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का किया श... राजस्व एव बाजार विभाग सलाहकार समिति की बैठक: राजस्व वसूली में आई तेजी: ऋषभ जैन ( बाबू ) महापौर एजाज ढेबर ने पेश किया 1608 करोड़ का बजट बजट बैठक में सत्ता पक्ष से तीन साल के हिसाब व घपले घोटाले का जवाब मांगने प्रश्नावली तैयार करने भाजपा... भाजपा महिला पार्षद पति सहित गिरफ्तार, मचा हड़कंप अंगूठा लगवा 3 माह का राशन दुकान संचालक ने ले लिया, महिलाओं ने किया प्रदर्शन बाबा बालक नाथ मंदिर में होगा डोमशेड का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के नगर-निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहे... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएं आदिवासियों और मसीहियों के बीच जमकर संघर्ष, कई घायल बे मौशम बारिश से खराब फसल की छतिपूर्ती व लिटीपुर में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर कार्य... सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में विवाहित जोड़े करेंगे सुंदरकांड का पाठ शराब दुकानों में फिर शुरू हुआ अहाता और चखना सेंटर, चखना सेंटरों से विभाग को प्रतिदिन के हिसाब से कित... मधुमक्खी के हमले से 5 लोगो की मौत कबीरधाम जिले में दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज हुआ।महोत्सव के पहले दिन देश-प्रदेश के नामचीन कलाक... छत्तीसगढ़ निषाद समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण, विधायक कुंवर ने कहा समाज हित में करें काम बजट में नियमितीकरण का प्रावधान नहीं होने से नाराज सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कीचड़ पर मोटरसाइकिल फिसलकर ट्रैक्टर में जा घुसा, चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत, माता-पिता और ... नगपूरा एवं अंजोरा (ख) में शासकीय कॉलेज की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सेलफोन की रौशनी में बस्तर और भानपुरी के अस्पतालों में ईलाज बिरनमाला (स्वर्णमाला) से हुआ भोरमदेव महोत्सव के सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन तेंदूपत्ता तोड़ाई और ढुलाई की राशि एक वर्ष से नही अप्राप्त, भाजपा ने नेशनल हाइवे किया जाम गंदे पानी पीने की समस्या को कलेक्टर संज्ञान में लेते हुए नगर निगम रिसाली को दिए निर्देश राज्यपाल कोे भारत स्काउट्स एवं गाईड ने स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया पटवारी कार्यालय में मिले 6 लाख रूपए प्राप्त राशि का स्त्रोत नहीं बता पाने पर पटवारी निलंबित कुत्ते व सांड का आतंक एक ही दिन में 1 दर्जन से अधिक लोगो को आवारा कुत्ते ने काटा फाइट द बाईट मुहिम : डेंगू मलेरिया,पीलिया जैसी बीमारी से बचने निगम अलर्ट,मच्छर उन्मूलन के लिए अभियान ...